Home क्राइम 33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस...

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो को नगद ईनाम की घोषणा की गई .

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

महासमुंद:-रायपुर, महासमुंद सहित आसपास के क्षेत्र में घुमघुम कर 33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को सायबर सेल व थाना सरायपाली की टीम ने ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से अलग अलग कंपनियों की 33 दोपहिया वाहन बरामद किया गया है ।

थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 05/23 धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि का अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो को नगद ईनाम की घोषणा की गई ।

मुखबीर से मिली सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 02 अप्रेल को मुखबीर से प्रधान आरक्षक डोलामणी भोई को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक मे ओव्हरब्रिज के पास संदिग्ध हालत में घुम रहा है सूचना पर उस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया पुछने पर अपना नाम चैतन उर्फ तरूण बेहरा पिता नवीन बेहरा (28 )निवासी मोहगांव चौकी बलौदा का होना बताया।

सॉफ्ट ड्रिंक के 16 हजार से अधिक बोतल सीज,जांच के लिए भेजा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

वाहन के संबंध में पुछताछ किये जो गोल मोल जबाव देने लगा कड़ाई से पुछताछ करने पर वाहन को चोरी का होना स्वीकार किया एवं उसके अन्य दो के साथ मिलकर रायपुर, महासमुंद व आसपास क्षेत्र में घुम घुमकर कई दोपहिया वाहन को चोरी करना बताया।

विभिन्न स्थानों मे छिपाकर रखे थे वाहन

तीनों आरोपियो से उनके बताये स्थान पर छुपाकर रखे चोरी के दोपहिया वाहन मे से चैतन उर्फ तरूण बेहरा के घर के बाड़ी से कुल 14 दोपहिया वाहन, खगेश उर्फ पुजारी घर के पीछे पैरावट से कुल 11 दोपहिया वाहन, अलेख रौतिया पिता जयराम रौतिया के घर के पीछे बाड़ी से 06 दोपहिया वाहन व 02 नग एक्टिवा स्कूटी कुल 08 दोपहिया वाहन आरोपियो से बरामद किया गया है।

नाम आरोपी-

02-खगेश उर्फ पुजारी पिता मिनकेतन दास (21) सेमलिया चौकी बलौदा
03- अलेख रौतिया पिता जयराम रौतिया( 43) नयागांव चौकी बलौदा

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

आकाश राव गिरपुंजे के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के

नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रकाश नंद,

डोलामणी भोई, अशोक बाघ, दिनेश बुड़ेक, राजेश बारीक, भुपेश प्रधान, योगेश यादव, विपिन सिदार, योगेन्द्र

दुबे, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवड़े, विजय जांगडे, सौरभ तोमर, सैनिक ईश्वर राणा, लालाराम कुर्रे एवं थाना

स्टाफ द्वारा की गई।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द