महासमुंद :- सिविल इंजीनियर,कम्प्यूटर ऑपरेटर और सिक्युरिटी गार्ड के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 28 फरवरी को किया गया है।
ओडिशा से रायपुर जा रही कार से गाँजा की तस्करी दो आरोपी किए गए गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार 28 फरवरी को रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सिविल इंजीनियर के 15 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 30 पद और सिक्युरिटी गार्ड के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। सिविल इंजीनियर के लिए बी.ई. सिविल, कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए स्नातक और सिक्युरिटी गार्ड के लिए 10वीं पास होना निर्धारित है।