Home Uncategorized 12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिले 6 पदक,खिलाड़ियों ने की कलेक्टर...

12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिले 6 पदक,खिलाड़ियों ने की कलेक्टर से मुलाकात

खिलाड़ियों को आगे भी ऐसे ही खेलते रहने और अच्छा प्रदर्शन करने की बात कलेक्टर ने कही

12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिले 6 पदक

महासमुंद;- 12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों को 6 पदक मिले है यह आयोजन मरिदाभागोल स्पोटर्स कॉम्लेक्स नडियाड़, अहमदाबाद, गुजरात में 27 से 29 जनवरी 2023 तक पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात द्वारा एवं पैरा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया।

दंतेवाड़ा पर्यटन लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर के 4 विद्यार्थी व 2 शिक्षक हिस्सा लिए

महासमुन्द जिला से जिला पैरा स्पोटर्स एसोसिएशन महासमुन्द तथा फॉर्चुन फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर, बागबाहरा खुर्द के 05 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 4 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक कुल 6 पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ एवं जिले का नाम रौशन किया।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया संसदीय सचिव ने

विजेता खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से मुलाकात की। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी ऐसे ही खेलते रहने और अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे, निरंजन साहू अध्यक्ष फॉर्चून फाउण्डेशन, अमित सक्सेना उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द