Mahasamund :-शहर के ट्रैफिक सिग्नलों में खड़े रहने वाले लोगों को खुशनुमा माहौल देने के लिए नगर पालिका द्वारा साउंड सिस्टम लगाया गया है। जिसका आज नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने उपाध्यक्ष सहित पार्षदों की मौजूदगी में शुभारंभ किया है।
छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग द्वारा ट्रैफिक सिग्नलों पर रूकने वाले लोगों बोरियत महसूस न हो साथ ही स्ट्रेस फ्री रखने के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है। इस साउंड सिस्टम में गीत संगीत के अलावा पब्लिक एनाउंस मेट किया जाएगा।
आरक्षण विधेयक को लेकर राजधानी मे जंगी रैली तीन जनवरी को
शुभारंभ अवसर पर उपाध्यक्ष व सभापति कृष्णा चंद्राकर, पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, डमरूधर मांझी, राहुल चंद्राकर, मुन्ना देवार, मंगेश टांकसाले, पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, रंजीत सिंह मक्कड़, रूपेश महिलांग, सतनाम सिंह मल्होत्रा, दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, जितेन्द्र महंती, नौशाद बक्श, सेवाराम शर्मा, धनेन्द्र चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।