Home छत्तीसगढ़ पैरा दान रथ को मिल रही है आशातीत सफलता-पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा

पैरा दान रथ को मिल रही है आशातीत सफलता-पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा

जिस तरह से किसान पैरादान कर रहे है उससे ऐसा लग रहा है इस वर्ष गौठान में गोवंश के लिए चारे की कमी नहीं रहेगी-कृष्णा चंद्राकर

पैरा दान रथ को मिल रही है आशातीत सफलता-पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा

Mahasamund:- जिला में शुरू हुए पैरा दान रथ को आशातीत सफलता मिल रही है अब किसान पूरी तरह से जागरूक हो कर स्वयं होकर इस अभियान मे अपना योगदान दे रहे हैं । इस अभियान के लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर लगातार किसानों से मिलकर अधिक से अधिक मात्र मे पैरा दान करने की अपील भी कर रहे हैं ।

इस अभियान के तहत गुरुवार को महासमुंद नगर पालिका क्षेत्र के दो गौठान पिटियाझर व दर्री तालाब का निरीक्षण किया।इन दौरान गायों के चारा के लिए 18 ट्रैक्टर पैरा दान कराया गया। पालिका उपाध्यक्ष के इस अभियान से महासमुंद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में पैरा दान रथ की प्रशंसा भी की,व अपनी सभी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पैरा दान के लिए किसानों से लगातार आह्वान कर रहे हैं ।

नगर सरकार तुंहर द्वार के चौथे दिन वार्ड 7 व 8 का किया भ्रमण नपाध्यक्ष ने

पैरा दान रथ को मिल रही है आशातीत सफलता-पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा

रेलवे क्रासिंग के रास्ते को खुलवाने आंदोलन का संसदीय सचिव ने किया समर्थन

सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान मे जिस तरह से किसान पैरादान कर रहे है उससे ऐसा लग रहा है इस वर्ष गौठान में गोवंश के लिए चारे की कमी नहीं रहेगी । गौठान निरीक्षण के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर के साथ जसबीर ढिल्लों ,लोकेश चंद्राकर हार्दिक सोना, महेंद्र सिक्का, कुणाल चंद्राकर, राजा कोसा और वीरेंद्र चंद्राकर भी उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द