Mahasamund :-जिला प्रशासन, नेहरु युवा केन्द्र, खेल एवं युवा कल्याण महासमुन्द के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारम्भ किया गया। आज देश भर में आज 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई जा रही है। सरदार पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया और एकता दौड़ के लिए उपस्थित नागरिकों को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को हर साल नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाया जाता है। वे भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे।
समता एक्सप्रेस मे 38 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर को पकड़ा GRP ने
हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुचाया जेल
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों को भारत संघ में मिलाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अंग्रेजों से आजाद हुए लगभग सारी रियासतों को भारत संघ में शामिल होने के लिए राजी करने का काम किया था। भारत की एकता को बनाए रखने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक महत्वपूर्ण काम किए है। देश की एकता बनाए रखने के अनेक प्रयासों के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘भारत के लौह पुरुष’ के नाम से भी जाना जाता है। संसदीय सचिव ने उपस्थित नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पार्षद महेंद्र जैन, मनीष शर्मा, मीना वर्मा, एसडीएम राकेश गोलछा सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पुलिस, वन कर्मी, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया कर्मी, छात्र-छात्राएं, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने भी एकता दौड़ में शामिल हुए।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/