Mahasamund:-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर Vinod Chandrakr की अगुवाई में नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष राशि महिलांग rashi mahilang सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुशल रणनीति से मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव की पीठ थपथपाई।
गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन हुआ। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राशि महिलांग ने भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्राकर का हराते हुए शानदार जीत हासिल की। बाद इसके संसदीय सचिवर की अगुवाई में नगरपालिका से कांग्रेस भवन तक विजयी जुलूस निकाला गया। यहां संसदीय सचिव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राशि महिलांग का मुंह मीठाकर जीत की बधाई दी।
चांदी के अवैध तस्करी के मामले में पुलिस की एक बडी कार्यवाही, डेढ़ करोड़ का चांदी आभूषण पकड़ाया
महारुद्राभिषेक, अखंड जाप एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन 108 नीलकमल से हुआ भगवान शिव का श्रृंगार
कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला, पर्यवेक्षक पीयूष कोसले, सुबोध हरितवाल, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर सहित कांग्रेसजनों ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि नगरपालिका में भाजपा पार्षदों की बहुमत के बाद भी मिली जीत संसदीय सचिव की कुशल रणनीति का बड़ा योगदान रहा है।
गुरूवार की शाम चार बजे के करीब ससंदीय सचिव की अगुवाई में नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग व पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने सभी का मुख्यमंत्री बघेल से परिचय कराते हुए बताया कि महासमुंद नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर करीब तीन दशक बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है।
इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार की
जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आव्हान भी किया।
इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग,
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, दिलीप चंद्राकर, पार्षद बबलू हरपाल,
अमन चंद्राकर, गोलू मदनकार, ईश्वर सिन्हा, गिरधर आवड़े, प्रेम साहू, दीपक ठाकुर,
सूरज नायक, आर्यन गिलहरे आदि मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815