Home देश प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ महाकाल महाराज को प्रणाम किया CM चौहान ने

प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

Bhopal:-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ महाकाल महाराज को प्रणाम करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश एवं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना की है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की।

1,48,995 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व संकलित

खुडखुडिया जुआ फड में पुलिस का छापा

जागी आँखों का सपना के अलावा पढिए अन्य लघुकथा महेश राजा की

उन्होंने राजकीय विमान तल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जारी संदेश में कहा है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता जो वर्तमान में 31 प्रतिशत है, उसे तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जा रहा है। अब प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता केन्द्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर हो जायेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, अगस्त माह के वेतन से सितम्बर माह में देय होगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द