Home देश लघुकथाकार डॉ. छतलानी की लघुकथा ‘मेरी याद’ पर बनी शॉर्ट फिल्म

लघुकथाकार डॉ. छतलानी की लघुकथा ‘मेरी याद’ पर बनी शॉर्ट फिल्म

पटकथा लेखन और निर्देशन दूरदर्शन के सेवानिवृत्त अधिकारी अनिल पतंग ने किया है

लघुकथाकार डॉ. छतलानी की लघुकथा 'मेरी याद' पर बनी शॉर्ट फिल्म

Udaipur:- राजस्थान के लघुकथाकार डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी की लघुकथा ‘मेरी याद’ पर आधारित एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया है। पटकथा लेखन और निर्देशन दूरदर्शन के सेवानिवृत्त अधिकारी अनिल पतंग ने किया है। अभी इसे सोशल मीडिया व यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। डॉ. छ्त्लानी जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में सहायक आचार्य के पद पर पदस्थ व विश्व भाषा अकादमी की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष हैं।

उल्लेखनीय है कि अनिल पतंग फिल्मकार के साथ-साथ नाटककार, अभिनेता व सम्पादक भी हैं और अनेक सम्मानों से सम्मानित हुए हैं। अनिल पतंग ने कहा कि लघुकथाकार और संपादक हमारे इस अभियान के रीढ़ हैं। उनके बिना इस मिशन की कल्पना नहीं की जा सकती।

लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा वरदान के अलावा पढिए अन्य कथा

 

सूरत हवाई अड्डे का 353 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है कायाकल्प

कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने डॉ. छतलानी को बधाई देते हुए कहा कि लघुकथाओं पर लघु फिल्मों के निर्माण से हिन्दी साहित्य की इस विधा का उचित विकास हो रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी अपनी मातृभाषा को उचित स्थान देने पर बल दिया गया है, ऐसे कार्य मातृभाषा के सम्मान में वृद्धि करते हैं।

डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी, जो कि देश के उदीयमान लघुकथाकारों में से है, की लघुकथा पर

राष्ट्रीय स्तर के निर्माता-निर्देशक द्वारा लघुफिल्म का निर्माण राजस्थान व

उदयपुर के लिए गौरव का विषय है। छतलानी के अनुसार उनकी लिखी गई

लघुकथा ‘मेरी याद’ एक ऐसे वृद्ध व्यक्ति पर आधारित है जो में अख़बारों में

गुमशुदा की तलाश में अपना नाम तलाशता रहता है। यह लघुकथा देश में काफी चर्चित भी रही है।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द