Home छत्तीसगढ़ ग्राम कुदरगढ़ पहुचें मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत

ग्राम कुदरगढ़ पहुचें मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत

अब नहीं तय करना होगा 16 किमी का पहाड़ी रास्ता, गांव के नजदीक ही मिलेगा राशन

ग्राम कुदरगढ़ पहुचें मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत

रायपुर -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुदरगढ़ Kudargarh पहुचें। मुख्यमंत्री जब वहां चौपाल में आमजनों की समस्याएं सुन रहे थे, तब गड़ईपारा निवासी हरीलाल ने अपनी समस्या रखी और बताया कि गड़ईपारा के 25 परिवारों को राशन दुकान से राशन लेने के लिए 16 कि.मी. पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ आना पड़ता है, जिसमें लगभग ढ़ाई घंटे का समय लगता है। कभी-कभी खराब रास्ते से आना पड़ता है, जिसकी दूरी 35 किलोमीटर की है, इस रास्ते में नदी नाले और पथरीले रास्तों से जूझना पड़ता है।

नक्सली भारत के संविधान पर करें विश्वास व्यक्त – CM बघेल

ग्राम कुदरगढ़ पहुचें मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत

ड्रेस डिजाइन प्रतियोगिता बाम्बे टाइम्स फैशन शो वीक में पूर्वा के दो ड्रेस हुए सलेक्ट

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनके गांव को नजदीक की ग्राम पंचायत घुड़ई से जोड़ दिया जाए ताकि उन्हें आसानी से राशन मिल सके और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। ग्रामीणों की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने तत्काल गांव के नजदीक की राशन दुकान में उन सभी हितग्राहियों के नाम जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े:-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द