Home देश भूटान की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा डॉ. चंद्रेश को मिला श्रेष्ठता का...

भूटान की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा डॉ. चंद्रेश को मिला श्रेष्ठता का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक कार्यों से देश की प्रतिभाओं को भी विश्व स्तर पर स्वयं को सिद्ध करने का अवसर प्राप्त होता है.

लघुकथाकार डॉ. छतलानी की लघुकथा 'मेरी याद' पर बनी शॉर्ट फिल्म

उदयपुर-विद्यापीठ के सहायक आचार्य व राजस्थान, विश्वभाषा अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को भूटान की अंतरराष्ट्रीय संस्था विश्व साहित्यिक कला द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों और विश्व में साहित्य को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठता का सम्मान दिया गया है. यह सम्मान उन्हें एम्बेसडर लेनस लुन्गु व संतोष कुमार भूटान ने प्रदान किया.

कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहित्य एवं संस्कृति के एकीकृत होने से मानवीयता का संरक्षण होगा. अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक कार्यों से देश की प्रतिभाओं को भी विश्व स्तर पर स्वयं को सिद्ध करने का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि डॉ. चंद्रेश छतलानी विश्व स्तर पर साहित्यिक सृजन व भारतीय संस्कृति के विभिन्न पक्षों की व्याख्या करते रहे हैं.

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना दिसबंर 2024 तक रहेगी

डॉ. चंद्रेश को मिला श्रेष्ठता का सम्मान भूटान की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा

शादी में नाचने की बात को लेकर एक की हत्या,तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार

साहित्य के कलात्मक मूल्यों को लिखित कार्यों के रूप में परिभाषित करने हेतु कार्य कर रही विश्व साहित्यिक कला संस्था गद्य, काव्य व रंगमंच के कलात्मक पक्ष के अतिरिक्त कला रूप जैसे पेंटिंग, चित्र, मूर्तियां, फोटोग्राफी, आदि मानवीय गतिविधियों के उत्थान लिए वैश्विक रूप से कार्यरत है. यह समय-समय पर कई विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित करती रहती है तथा वैश्विक साहित्य की उन्नति के लिए समर्पित है.

महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द