Home छत्तीसगढ़ बिरकोनी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

बिरकोनी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

सोसाइटी में प्रबंधक नियुक्त किए जाने कराया ध्यानाकर्षित Attention drawn to be appointed manager in society

बिरकोनी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

महासमुंद। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बिरकोनी Birconi के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर समिति की गतिविधियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान सोसाइटी में प्रबंधक नियुक्त किए जाने की ओर ध्यानाकर्षित भी कराया।

समिति के अध्यक्ष राजेश ढीढी, भुवनेश्वर ध्रुव, शत्रुघन साहू, सुखीराम साहू, पुनीतराम साहू, हेमराज चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, इंदू यादव, मानिक साहू ने पिछले दिनों संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से मुलाकात की।

सहकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को संसदीय सचिव ने किया सम्मानित

बिरकोनी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

अम्बिकापुर को भारत माला प्रोजेक्ट से जोड़ने की मांग की खाद्य मंत्री भगत ने

इस दौरान पदाधिकारियों ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी में प्रबंधक नहीं होने से काम प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बिरकोनी Birconi में अमरनाथ पटेल पदस्थ थे। जिसका पदोन्नति उपरांत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के शाखा भंवरपुर में पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।

जिससे समिति बिरकोनी Birconi में प्रबंधक का पद रिक्त है। यहां प्रबंधक पद पर किसी की

पदस्थापना की आवश्यकता है,जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द