Home छत्तीसगढ़ रामनवमी के पावन पर्व पर हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक महापाठ

रामनवमी के पावन पर्व पर हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक महापाठ

रामनवमी के पावन पर्व पर हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक महापाठ
file foto

महासमुंद-सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर महासमुंद मे रामनवमी Ram Navami के पावन पर्व पर दिनांक 10 अप्रेल को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है,जिसमे दोपहर 12 राम जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर आरती व पंजरी प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

आत्मानंद स्कूल के विरोध नहीं,आदर्श स्कूल की बलि चढ़ाए जाने के विरोध में हैं ABVP

संध्या 07 बजे से 08 बजे तक प्रतिवर्ष अनुसार भारत वर्ष ही नही अपितु संपूर्ण विश्व मे एक ही तिथि व एक ही समय हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa का सवा करोड़ जाप का आयोजन किया जाता है इसी प्रकार सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर मे इस वर्ष 14 वे वर्ष 14 वे अनुष्ठान के रुप मे बाबा रामदेव म्यूजिकल ग्रुप महासमुंद के माध्यम से हनुमान चालीसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन रखा गया है।

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

रात्रि 08 बजे महा आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा उक्त जानकारी मंदिर समिति के भरत सिंह ठाकुर अधिवक्ता ने देते हुए बताया कि रामनवमी Ram Navami के पावन पर्व पर उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गयी है तथा समस्त धर्म प्रेमी नागरिको से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

एक सप्ताह पुरे हुए मिशन 90 Days अभियान को

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द