Home देश मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना का किया शुभारम्भ CM चौहान ने

मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना का किया शुभारम्भ CM चौहान ने

राज्य सरकार प्रतिवर्ष 21 हज़ार करोड़ रूपए बिजली सब्सिडी में खर्च कर रही है The state government is spending 21 thousand crores every year in electricity subsidy.

मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना का किया शुभारम्भ CM चौहान ने

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कटनी जिले के स्लीमनाबाद में ‘मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल की अवधि के प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं का 31 अगस्त 2021 तक का 6400 करोड़ रूपये से अधिक के बिजली बिल माफ कर दिये गये हैं, जिसे राज्य सरकार भरेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी के लिए शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को बिजली बिलों से राहत योजना का लाभ दें और उन्हें बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र दिलवाए । उन्होंने बताया कि कटनी जिले के 5929 लाख 44 हजार रूपये के बिल इस योजना में माफ होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष 21 हज़ार करोड़ रूपए बिजली सब्सिडी में खर्च कर रही है।

मुख्यमंत्री बघेल ने स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाने के लिए कई अहम घोषणाएं की

मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना का किया शुभारम्भ CM चौहान ने

छात्रों को मिलेगी मूंगदाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 15 तारीख से कक्षा पहली से पाँचवीं तक के प्रत्येक छात्र को 10 किलो और छठवीं से कक्षा आठवीं तक के प्रत्येक छात्र को 15 किलोग्राम प्रति छात्र मूंग दाल प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन एफआईआर करें, जेल भेजे तथा आवश्यक होने पर उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाए।

भू-अधिकार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में प्रति परिवार जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इस वित्तीय वर्ष में 10 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। छूटे हुए नाम आवास प्लस योजना में जोड़े जायेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं की मासिक आय कम से कम 10 हज़ार रूपये प्रतिमाह हो। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, आयुष्मान योजना तथा प्रतिमाह हो रहे रोजगार दिवस के बारे में जानकारी दी।

हाईटेक तरीके से IPL में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना का किया शुभारम्भ CM चौहान ने

मुख्यमंत्री चौहान ने बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं में हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री ने कटनी जिले की आँगनवाड़ियों के उन्नयन कार्य को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन भी किया। कटनी जिले में 1700 से ज्यादा जन-प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा आँगनवाड़ियों को गोद लेकर उनके उन्नयन के लिये 1 करोड़ 18 लाख की राशि खर्च की है।

मुख्यमंत्रीचौहान 423 करोड़ 96 लाख 43 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। इसमें 357 करोड़ 70 लाख 65 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 25 लाख 78 हजार रूपये के कार्यों का भूमि-पूजन किया। सांसद खजुराहो एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा, वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द