Home छत्तीसगढ़ होली में कानून व् शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए लगी दण्डाधिकारियों...

होली में कानून व् शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए लगी दण्डाधिकारियों की ड्यूटी

होलिका दहन व् धुड़ेली पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए लगी ड्यूटी Duty to maintain law and order on Holika Dahan and Dhuleli festival

होली में शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
file foto

महासमुन्द-17 मार्च को होलिका दहन एवं 18 मार्च को धुड़ेली पर्व होली में जिलें के विभिन्न स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने लगाई है।

इनमें अनुविभाग महासमुन्द के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी भागवत प्रसाद जायसवाल, थाना महासमुन्द के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी प्रेमूलाल साहू, थाना तुमगाँव के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सूरज बंछोर, थाना पटेवा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खीरसागर नाथ बघेल, अनुविभाग बागबाहरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी डॉ. स्निग्धा तिवारी, थाना बागबाहरा, खल्लारी, तेन्दूकोना व कोमाखान के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रमेश मेहता की ड्यूटी लगायी गयी है।

छत्तीसगढ़ी व्यजंनों सहित राजस्थानी व्यजनों से महक उठी बिहान मेला

जिला के सभी विकासखण्डों में एक दिन के लिए बसेगा बिहान बाजार

खाद्य मंत्री भगत-सरकार किसानों को उनके उपज का वाजिब दाम दिलाने का किया काम

इसी प्रकार अनुविभाग पिथौरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी ऋतु हेमनानी, थाना पिथौरा के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी लीलाधर कंवर, थाना सांकरा के अंतर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी देवेन्द्र नेताम, अनुविभाग सरायपाली के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी नम्रता जैन, थाना सरायपाली के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी ममता ठाकुर प्रभार में रहेंगे।

इसी तरह थाना बसना के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामप्रसाद बघेल, थाना सिंघोड़ा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सतीश कुमार रामटेके की ड्यूटी लगायी गयी है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा एवं सरायपाली अपने-अपने अनुविभाग में होली में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द