जिले में हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा 4 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

महासमुन्द- जिला महासमुंद के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रो में हुए चार चोरियों का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम में किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिले में हो रही चोरी की घटित अपराधों को देखते हुए चोरी के अपराध को रोकने हेतु निर्देशित किया साथ ही प्रत्येक थाना और मुखबीर को सक्रिय कर चोरी की घटित अपराधों में अंकुश लगाने को कहा था इसी के चलते पुराने शातिर नकाबजन अविनाश गिरी गोस्वामी जो महासमुंद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासरत है चोरी के अपराधों में पूर्व में भी चालान हो चुका है पर निगाह रखना प्रारंभ किया तो उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी पुलिस की टीम ने जब उसे पकड़कर पूछताछ किया तो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से न्यायाधीश के यहां घटित चोरी की घटना के साथ ही तुमगांव पटेवा पिथौरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की चार घटनाओं का खुलासा हुआ.

https;-मुख्यमंत्री की पहल : प्रदेश की मानस मंडलियों के प्रोत्साहन की बनेगी कार्ययोजना

https;दलित दूल्हे को मंदिर में प्रवेश करने से कुछ उपद्रवियों ने रोका,होगी कार्यवाही

अविनाश गिरी गोस्वामी पिता रमेश गिरी गोस्वामी (24)  निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने साथी रवि कुमरानी पिता सुरेश कुमरानी (33)  निवासी राजा स्वैय्या खुर्द का निवासी है जो पूर्व में महासमुंद जिले में लूट के अपराध में चालान हो चुका है एवं सुमित प्रजापति पिता रवीलाल प्रजापति (21) निवासी रामसागर पारा वार्ड नंबर 5 पिथौरा महासमुंद तथा मनोहर निषाद पिता मनीराम निषाद (22) निवासी वार्ड नंबर 5 रामसागर पारा पिथौरा महासमुंद के साथ तुमगांव के अस्पताल परिसर झलप  के टुरीडीह कॉलोनी पिथौरा रोड एवं महासमुंद के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था अविनाश गिरी के साथ अन्य साथियों उनसे 1,11,000 के सोने चांदी के जेवरात,सोने का 2 नग मंगलसूत्र ,एक अंगूठी,एक अंगूठी,एक चैन, टॉप 1 जोड़ी चांदी का पायल 3 जोड़ी, सिक्का एक, एक हाथ घड़ी चार नग मोबाइल और घटना में होने वाले प्रयुक्त औजार लोहे की राड और पेचकस बरामद किया गया है

उक्त संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारद कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर एवं थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा की गई.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU