महासमुंद- जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कबाड़ से जुगाड़ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एस. चन्द्रसेन, जिला मिशन समन्वयक अशोक शर्मा एवं जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारतीय की उपस्थिति में हुई। कार्यक्रम प्रभारी विद्या साहू द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंड से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से नीलकंठ यादव सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला चौकबेड़ को प्रथम स्थान, मुकेश कुमार पटेल प्राथमिक शाला झलमला, बागबाहरा को द्वितीय स्थान, दुर्वादल रामदीप प्राथमिक शाला सिरशोभा सरायपाली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कबाड़ से जुगाड़ करते हुए सालों पूरानी जलपरी के टैंकर को संपवेल बनाया पालिकाध्यक्ष प्रकाश ने
अमनज्योति को मिलेगा वर्ष 2021 का राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार
उच्च प्राथमिक स्तर से नेहा दूबे शिक्षक, स्वामी आत्मानंद उ.प्रा.शा. महासमुंद से प्रथम स्थान, हेमलता साहू शिक्षक, उ.प्रा.शा. जंघोरा द्वितीय स्थान, कृष्णकुमार देवांगन शिक्षक, उ.प्रा.शा. सुखरीडबरी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागियों को बेहतर मॉडल बनाने हेतु प्रेरित किया गया था। नेहा दूबे स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल महासमुंद के द्वारा ‘वैल्यु ऑफ पॉइ’ का प्रदर्शन किया गया तथा नीलकंठ यादव प्रा.शा. चौकबेड़ा के द्वारा ढक्कन एवं चुम्बक से गणित की अवधारणाओं को बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा निर्मित टीएलएम एवं मॉडलों का अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया एवं प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये मॉडल की सराहना की गई। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को मोंमेंटों एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार करते रहनेे, शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने हेतु बेहतर कार्य करने एवं राज्य में जिले का नाम अग्रणी रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एपीसी कमल नारायण चन्द्राकर एवं निर्णायक के रूप में खेमराज साहू, ऐतराम साहू तथा राधेश्याम साहू उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/