Home छत्तीसगढ़ दो करोड़ की लागत से होगा कोड़ार व् पासिद जलाशय नहर लाइनिंग...

दो करोड़ की लागत से होगा कोड़ार व् पासिद जलाशय नहर लाइनिंग कार्य

संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन Parliamentary Secretary did Bhoomi Pujan for development works

दो करोड़ की लागत से होगा कोड़ार व् पासिद नहर लाइनिंग कार्य

महासमुंद। कोडार जलाशय के परसाडीह वितरक नहर और पासीद जलाशय की नहरों में दो करोड़ की लागत से लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा। आज मंगलवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नहर लाइनिंग कार्य का शुभांरभ किया।

आज मंगलवार को कोडार जलाशय के परसाडीह वितरक नहर और पासीद जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू व विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, अरुण चंद्राकर, थनवार यादव, राधेश्याम ध्रुव, लालाराम निषाद, जयंती पटेल, रमेश चौधरी, गजाधर निषाद, माणिक साहू, तोषण कन्नौजे, गजेंद्र साहू, जयप्रकाश यादव मौजूद थे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में रही है। लगातार इस दिशा में प्रयास करने के साथ ही शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया जाता रहा है। नतीजतन तीन साल के उनके कार्यकाल में अब तक 80 फीसदी से अधिक नहरों का लाइनिंग कार्य का काम हो गया है। अब और दो करोड़ की लागत से यह कार्य होने जा रहा है।

मुख्य मार्ग में 1.61 करोड़ की लागत से लगे खम्बे एक सप्ताह में होंगे प्रकाशमान

दो करोड़ की लागत से होगा कोड़ार व् पासिद जलाशय नहर लाइनिंग कार्य

इमारती खैर लकड़ी तस्करी का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि परसाडीह वितरक नहर में लाइनिंग कार्य पूरा होने से कौंवाझर, पिरदा, मालीडीह, गुडरूडीह व परसाडीह के करीब एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इसी तरह पासीद जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य पूरा होने से न केवल सिंचाई सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि अनावश्यक पानी रिसाव भी रूकेगा। टेल एरिया तक सुगमतापूर्वक सिंचाई सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विश्वकर्मा, एसडीओ पीयूष देवांगन, मुकेश चंद्राकर, समीर तिवारी सहित जितेंद्र यादव, विजय बांधे, आनंद पटेल, कीर्ति बघेल, नंदलाल पटेल, सुनील चंद्राकर, नारायण पटेल, अशोक ध्रुव, देवनारायण ध्रुव, कांशीराम ध्रुव, कमलनारायण ध्रुव, शत्रुघन निषाद, पंचू ध्रुव, गंगाधर ध्रुव, खिलावन निषाद, रामप्रसाद ध्रुव आदि मौजूद थे।

अमलोर को विकास कार्यों की मिली सौगात

ग्राम पंचायत अमलोर में 90 लाख रूपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। आज मंगलवार को संसदीय सचिव चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ ही मखमला नाला में तटबंध निर्माण, गौठान में फेसिंग कार्य व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द