Home छत्तीसगढ़ जिला कोषालय विभाग उत्कृष्ट सफाई के लिए हुआ सम्मानित

जिला कोषालय विभाग उत्कृष्ट सफाई के लिए हुआ सम्मानित

सफाई के बाद उसका मूल्यांकन डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की जाती हैं After cleaning, it is evaluated by the team constituted under the leadership of the Deputy Collector.

जिला कोषालय विभाग उत्कृष्ट सफाई के लिए हुआ सम्मानित

बलौदाबाजार- जिले के विभिन्न कार्यलयों में विशेष सफाई के तहत उत्कृष्ट सफाई के लिए आज सँयुक्त जिला कार्यालय में स्थित जिला कोषालय विभाग (District Treasury) को सम्मानित किया गया। समय सीमा के बैठक के पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डोमन सिंह (Doman Singh)ने विभाग के अधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं साल देकर सम्मानित किए।

उन्होंने कहा कि आप लोग जिस तरह मिलकर अपने विभाग कार्यालय की सफाई किए है। वैसा ही अन्य विभाग के कार्यालयों को करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को भी सफाई अभियान की एक सकारात्मक शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी।

पटेवा थानान्तर्गत 17 व्यक्ति को हमर पुलिस हमर संग के तहत किया गया सम्मानित

जिला कोषालय विभाग उत्कृष्ट सफाई के लिए हुआ सम्मानित

6 नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर माह के प्रत्येक दूसरे एवं तीसरे शनिवार को विशेष सफाई अभियान सभी शासकीय कार्यालयों में की जा रही। सफाई के बाद उसका मूल्यांकन डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की जाती हैं। जिसमे पिछले शनिवार को जिला कोषालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अच्छी तरह से अपने आबंटित कक्ष की सफाई की गयी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहें।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द