Home छत्तीसगढ़ जिला अधिकारी स्कूलों में ले रहे है क्लास SDM ने पढ़ाया छात्रों...

जिला अधिकारी स्कूलों में ले रहे है क्लास SDM ने पढ़ाया छात्रों को कैरियर का पाठ

Told the students about how to prepare for career related to UPSC, CGPSC Medical, Engineering and other soft skills.

जिला अधिकारी स्कूलों में ले रहे है क्लास SDM ने पढ़ाया छात्रों को कैरियर का पाठ

बलौदाबाजार-शिक्षा में गुणवत्ता एवं सुधार के लिए कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर विभिन्न विभागों के 42 जिला अधिकारी ने स्कूलों में पहुँचकर क्लास ले रहे है। इसी सिलसिले में आज जिलें में पदस्थ बलौदाबाजार एसडीएम (IAS) प्रतिष्ठा ममगाईं (pratishtha mamagai) ने जिला मुख्यालय स्थित पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुँचकर 12 वी कक्षा की छात्राओं की क्लास ली। इस दौरान छात्राओं को कैरियर की तैयारी कैसे करे उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने खासकर यूपीएससी,सीजीपीएससी मेडिकल,इंजीनियरिंग एवं अन्य सॉफ्ट स्किल से सम्बंधित कैरियर की तैयारी कैसे करना चाहिए उस बारे में छात्रों को बताया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के जिज्ञासों से भरे प्रश्नों के भी उत्तर दिए। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के दौरान तनाव रहित होकर कैसे परीक्षा देना चाहिए उस बारे में भी चर्चा की।

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला द्वारा स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों की ली क्लास

जिला अधिकारी स्कूलों में ले रहे है क्लास SDM ने पढ़ाया छात्रों को कैरियर का पाठ

कुश्ती के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाएं प्रदान करेगी भारतीय रेल

उन्होंने मार्च के महीने से होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दिए। (IAS) प्रतिष्ठा ममगाईं ने इस दौरान स्कूल में पढाने वाले शिक्षकों से भी मुलाकात कर स्कूल का जायजा लिया। इसी तरह आज सँयुक्त कलेक्टर (joint collector) बजरंग दुबे ने शासकीय हाई स्कूल रवान में,जिला कोषालय अधिकारी (District Treasury Officer) केके दुबे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमदा में छात्रों की क्लास ली।

गौरतलब है कि इसकी शुरूआत जिला पंचायत सीईओ (Zilla Panchayat CEO) डॉ फरिहा आलम सिद्की ने जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहुँचकर छात्र छात्राओं को पढ़ाया था।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द