दिल्ली-भारतीय वायु सेना की एक 44 सदस्यीय टुकड़ी ‘सिंगापुर एयर शो- 2022‘ में भाग लेने के लिए आज सिंगापुर के चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस एयर शो का आयोजन 15 से 18 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा। सिंगापुर एयर शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो वैश्विक उड्डयन उद्योग को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है।
भारतीय वायु सेना विश्वभर के प्रतिभागियों के साथ स्वदेशी तेजस एमके-1 एसी प्रस्तुत करेगी। तेजस विमान अपनी उत्कृष्ट हैंडलिंग विशेषताओं तथा गतिशीलता को प्रदर्शित करते हुए नीची ऊंचाई के ऐरोबैटिक्स को प्रदर्शित करते हुए दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देगा।
जावांगा में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा उत्सव 24 जनवरी से 7 फरवरी तक मनाया गया
शासकीय कार्यालय में चला गया विशेष सफाई अभियान,कलेक्टर ने भी लगाया झाड़ू
एयर शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिभागिता भारत को तेजस विमान को प्रदर्शित करने तथा रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स तथा अन्य प्रतिभागी टुकडि़यों के साथ परस्पर संपर्क करने का अवसर प्रदान करती है।
इससे पूर्व, भारतीय वायु सेना ने स्वदेशी विमानों को प्रदर्शित करने तथा एरोबैटिक्स टीमों का निर्माण करने के लिए मलेशिया में एलआईएमए-2019 तथा दुबई एयर शो-2021 जैसे समान प्रकार के एयर शो में भाग लिया था।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/