महासमुंद- प्रदेश के गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले के 14 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है।
एक मानव समाज निर्माण में योगदान करने वाली दंपतियां जुटेंगी महासमुंद में
जिले के 14 हितग्राहियों में जिला मुख्यालय महासमुंद निवासी नितेंद्र बैनर्जी, बढ़ाई पारा निवासी अब्दुल जावेद, गंजपारा निवासी मोहम्मद ईमरान कुरैशी, त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सोन, बेमचा निवासी ममता चंद्राकर, तिलक चंद्राकर, बोरियाझर निवासी विमला चंद्राकर, धनसुली निवासी चंद्रेश साहू, हथखोज निवासी नोखेलाल लाल निषाद एवं झलप निवासी कल्पना चंद्राकर के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है।
आर्थिक अनुदान सहायता,तीन जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
इसी प्रकार पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लाखागढ़ निवासी अभय सोनवानी, ग्राम ठाकुरदिया खुर्द निवासी मोती जांगड़े, कबीर नगर बसना निवासी रमेश दास एवं बाजार पारा सरायपाली निवासी जफर उल्ला खान के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/