Home क्राइम DGGI ने फर्जी फर्मो के सिंडीकेट का किया भंडाफोड़,दो व्यक्ति गिरफ्तार

DGGI ने फर्जी फर्मो के सिंडीकेट का किया भंडाफोड़,दो व्यक्ति गिरफ्तार

3,189 करोड़ रुपये के जाली बिल मिले हैं, जिनके जरिये 362 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी की गई।Fake bills worth Rs 3,189 crore have been found, through which Rs 362 crore GST was evaded.

DGGI ने फर्जी फर्मो के सिंडीकेट का किया भंडाफोड़,दो व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली-वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (DGGI), गाजियाबाद क्षेत्रीय इकाई ने एक ऐसे सिंडीकेट का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी फर्में बनाकर जाली बिल जारी करता था। इस फर्जीवाड़े में यह सिंडीकेट बिना कोई माल भेजे या सेवा दिये ही जीएसटी रिफंड को भुना लेता था।

DGGI को गोपनीय सूचना मिलने के बाद, दो परिसरों की छानबीन की गई, जहां से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज/वस्तुयें मिलीं, जो 200 से ज्यादा फर्जी फर्मों से सम्बंधित थीं, यानी मोबाइल फोन, डिजिटल हस्ताक्षर, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लोगों की फोटो, किरायेदारी समझौता, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मुहरें, दफ्तर की चाबियां, सिम कार्ड, चेक-बुक और कुछ कच्चे दस्तावेज मिले ।

कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में दो युवक को किया गिरफ्तार

DGGI ने फर्जी फर्मो के सिंडीकेट का किया भंडाफोड़,दो व्यक्ति गिरफ्तार

सहारा इंडिया के पीड़ित कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक चोपड़ा के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

पड़ताल करने पर पता चला कि इस फर्जीवाड़े में क्लाउड प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता था। इन सबको जमा किया गया। आंकड़ों और सबूतों का विश्लेषण करने पर यह बात सामने आई कि इस गोरखधंधे में 275 फर्जी फर्में हैं, जो सिर्फ कागज पर मौजूद हैं। ये फर्जी फर्में जाली बिल जारी करती थीं। इस तरह कुल 3,189 करोड़ रुपये के जाली बिल मिले हैं, जिनके जरिये 362 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी की गई।

फर्जी फर्में बनाने की नीयत से लोगों के पहचान-पत्र जमा करने का काम करने वाले सरगना का नाम टिंकू यादव है, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। टिंकू यादव ने जो सूचना दी और कई आईपी ऐड्रेसों की जांच करने पर वास्तविक मास्टर-माइंड लोगों का पता चल गया, जिनके नाम विपिन कुमार उर्फ निक्कू और योगेश मित्तल हैं। DGGI ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि विपिन कुमार गुप्ता और योगेश मित्तल आदतन अपराधी हैं। दोनों अपराधियों को पहले भी राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द