महासमुंद। झलप स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रवासियों ने अधिकारी-कर्मचारियों के पदस्थापना की मांग की है। आज सोमवार को क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर्मचारियों की पदस्थापना कराए जाने ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव ने यहां अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना कराने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
सोमवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर झलप क्षेत्र के नागरिकों ने संसदीय सचिव को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप में चिकित्सा अधिकारी नेत्र सहायक, फार्मासिस्ट, ड्रेसर, ग्रामीण सहायक चिकित्सक, वार्ड ब्याय, आया का पद रिक्त है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने में असुविधा हो रही है। गरीब परिवारों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम अभ्यास का किया निरीक्षण कलेक्टर व् एसपी ने
खाद्य पदार्थों में मिलावट गंभीर अपराध है दोषियों के खिलाफ अर्थ-दण्ड अधिरोपित हो
उन्होंने तत्काल यहां रिक्त पदों पर पदस्थापना की मांग करते हुए सरपंच किशन कोसरिया, सरेकेल सरपंच रागनी दीवान, लमकेश्वर साहू, जगजीवन सिंह, खिलावन साहू, आलोक नायक, जगत देवदास, सोनू राज, अतुल गुप्ता, भागीरथी साहू आदि के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने पदस्थापना के लिए उचित पहल करने का आश्वासन देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने कहा है।
प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
संसदीय सचिव व भारत स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त विनोद चंद्राकर ने भारत स्काउट गाइड महासमुंद के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। बाद इसके अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/