Home छत्तीसगढ़ खट्टी को संसदीय सचिव के प्रयास से मिली विकास कार्यों की सौगात

खट्टी को संसदीय सचिव के प्रयास से मिली विकास कार्यों की सौगात

सामुदायिक भवन व् हॉस्पिटल में लैब कक्ष के लिए किया भूमिपूजन Bhoomipujan

खट्टी को संसदीय सचिव के प्रयास से मिली विकास कार्यों की सौगात

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम खट्टी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब कक्ष, साईकल स्टैंड, पेवर ब्लॉक निर्माण व पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

रविवार को ग्राम खट्टी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब कक्ष, साईकल स्टैंड, पेवर ब्लॉक निर्माण व पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, पटेल समाज के अध्यक्ष पवन पटेल, त्रिपुरारी राम पटेल, सरपंच दुजराम साहू, दिलीप चंद्राकर, तोषण कन्नौजे, पवन साहू, मन्नू साहू, रेवाराम साहू, सुनील शर्मा, परमानंद ध्रुव, सुभाष शर्मा मौजूद थे।

16 अवैध विकासकर्ताओं के विकास कार्यों में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

खट्टी को संसदीय सचिव के प्रयास से मिली विकास कार्यों की सौगात

युवतियां भी रक्तदान-महादान के यज्ञ में बढ़ चढ़ कर ले रही है हिस्सा

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि भूपेश सरकार ने मरार पटेल समाज को नई पहचान दी है। शांकभरी बोर्ड का गठन करने के साथ ही मां शाकंभरी जयंती छेरछेरा पुन्नी पर अवकाश की घोषणा की गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार व पसरा शुल्क माफ करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मरार पटेल समाज की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए उन्होंने जिला मुख्यालय महासमुंद में दस लाख रूपए की राशि दी है और भवन तैयार होने के साथ ही इसका लाभ मिल रहा है। यहां भी जल्द ही सामाजिक भवन बनकर तैयार हो जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामशरण पटेल, नारायण पटेल, दाउलाल पटेल, दूजराम पटेल, रामभरोसा पटेल, भागीरथी पटेल, सोहन पटेल, नंदकुमार पटेल, घनाराम पटेल, प्रहलाद पटेल, राजकुमार पटेल, विनय पटेल, रोशन पटेल, भोजराम पटेल आदि मौजूद थे।

प्रसव कक्ष व बाउंड्रीवाल का लोकार्पण

संसदीय सचिव ने 11.60 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खट्टी में नवनिर्मित प्रसव कक्ष व बाउंड्रीवाल निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां साफ-सफाई के साथ ही साज सज्जा की सराहना की।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द