Home छत्तीसगढ़ नवीन महाविद्यालय तुमगांव में प्रारंभ करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से...

नवीन महाविद्यालय तुमगांव में प्रारंभ करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से की विनोद ने

संसदीय सचिव ने उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर किया ध्यानाकर्षित Attention drawn by meeting the Minister of Higher Education

बार–बार किसानों की उपेक्षा करना भाजपा की आदत: विनोद चंद्राकर

महासमुंद। नगर पंचायत तुमगांव में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का ध्यानाकर्षित कराया है। जिस पर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संसदीय सचिव ने बताया कि नगर पंचायत तुमगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर स्थित है। तुमगांव के चारों ओर घनी आबादी के गांव हैं जहां करीब 10 हायरसेकेंडरी स्कूल संचालित हो रही है। महाविद्यालयों की दूर अत्यधिक होने तथा हाथी प्रभावित क्षेत्र होेने के कारण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती हैं।

गोपालपुर के जुआ फड में पुलिस का छापा 13 जुआरी पकडाए

तुमगांव में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की सभी आर्हताएं और संसाधन उपलब्ध है। यहां नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की मांग विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों द्वारा लगातार की जा रही है। तुमगांव में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की जरूरत है।

विश्राम गृह के सुदृढ़ीकरण की जरूरत

संसदीय सचिव ने तुमगांव व झलप के विश्राम गृह के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्य का बजट में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को लिखे पत्र में बताया है कि तुमगांव व झलप का विश्राम गृह जर्जर स्थिति में हैं। वर्तमान में दोनों विश्राम गृह उपयोग के लायक नहीं है। जिसका सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है।

तुमगांव और सिरपुर को उप तहसील बनाने सीएम को लिखा पत्र

संसदीय सचिव ने नगर पंचायत तुमगांव और सिरपुर को उप तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि तुमगांव व सिरपुर के आसपास बहुसंख्यक आबादी वाले ग्राम हैं। बलौदाबाजार एवं रायपुर जिले की सीमा से लगा है। महासमुंद व उप तहसील पटेवा की दूरी अधिक होने के कारण राजस्व कार्यों को लेकर किसानों व आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र की जनता द्वारा तुमगांव और सिरपुर को उपतहसील बनाए जाने की मांग की जा रही है। आमजनों के हित में तुमगांव व सिरपुर को उप तहसील बनाए जाने की आवश्यकता है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द