Home छत्तीसगढ़ बेमौसम बारिश से धान बचाव के सभी उपाय करने के दिए निर्देश

बेमौसम बारिश से धान बचाव के सभी उपाय करने के दिए निर्देश

धान की सुरक्षित रख-रखाव और बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिए। Unseasonal rain

बेमौसम बारिश से धान बचाव के सभी उपाय करने के दिए निर्देश

महासमुंद- कलेक्टर डोमन सिंह ने बेमौसम बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर आज शाम बेमचा धान खरीदी केन्द्र पहुंचे। उन्होंने असामयिक बारिश को देखते हुए धान की सुरक्षित रख-रखाव और बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिए।

मुकेश रायचुरा अब ट्रायसायकल से सामान बेचकर चलाएगा अपनी आजीविका

उन्होंने कहा कि जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में बेमौसम बारिश के कारण धान खराब न हो उसे ढकने के लिए तिरपाल, पन्नी आदि के पुख्ता इंतजाम किया जाये। उन्होंने उपरोक्त केन्द्र पर अब तक की धान खरीद और उठाव और भुगतान की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने अधिकांश केन्द्रों पर धान खरीदी निर्धारित लक्ष्य से करीब बताई गई। इस अवसर पर एसडीएम भागवत जायसवाल, जनपद पंचायत सीईओ शशिकांत कुर्रे मौजूद थे।

मॉनसूनी हवाओं के कारण देश के इन राज्यों में बारिश होने के है आसार

बेमौसम बारिश से धान बचाव के सभी उपाय करने के दिए निर्देश

स्मृति शेष,सेवा शर्त के अलावा महेश राजा की अन्य लघुकथा

कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम, खरीदी केन्द्र के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारियों को असामयिक बारिश को देखते हुए जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रख-रखाव और बचाव के संबंध में सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से भी बातचीत की और भुगतान के संबंध में भी जानकारी ली।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द