महासमुंद-गली-गली घर-घर कैलेण्डर बेचने सहित अन्य छोटा-मोटा काम करने वाले 71 वर्षीय मुकेश रायचुरा अब ट्रायसायकल से सामान बेचकर अपनी आजीविका चलाएगा,यह सब सम्भव हुआ समाज कल्याण विभाग के सहयोग से ।एक वर्ष पूर्व हुए दुर्घटना में पैर की हड्डी टूटने के कारण वह चलने फिरने मेें असमर्थ था।
कलेक्टर डोमन सिंह से कलेक्टर से बातचीत करते हुए मुकेश रायचुरा ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वे सायकल से जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका दुर्घटना हो जाने के कारण उनके बाएं पैर की हड्डी टूटने के कारण वो चलने फिरने मेें असमर्थ हो गए है।
उच्च शिक्षा व् आजीविका के लिए दिव्यांग को मिलेगी स्कूटी-CM अशोक गहलोत
भारतीय नौसेना ने आईएनएस सुर्दशनी खाड़ी में किया तैनात
मुकेश रायचुरा अपने आजीविका के लिए गली-गली घर-घर कैलेण्डर बेचने सहित अन्य छोटा-मोटा काम करते थे, एक साल से वे चलने फिरने में लाचार थे। ट्रायसायकल मिल जाने से फिर वह अपना पुराना काम कर आजीविका कर सकेंगे। उन्होंने राज्य शासन को भी जनता के लिए चलायी जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए धन्यवाद कहा। उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह ने बताया कि मुकेश को यह ट्रायसायकल सहायक उपकरण यंत्र प्रदाय योजना अंतर्गत दी गयी है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815