Home छत्तीसगढ़ रौतिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से की मुलाकात

रौतिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से की मुलाकात

राठिया जाति नहीं सरनेम है Rathia is not a caste but a surname.

रौतिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से की मुलाकात

रायपुर-राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद् जशपुर के सचिव पालुराम प्रधान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने का आग्रह किया।

बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन भारतीय सेना की इंजीनियर्स कोर में शामिल

रौतिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से की मुलाकात

पेंशनर/परिवार पेंशनरों को पुनरीक्षित दरों के हिसाब से महंगाई राहत स्वीकृत

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में निवासरत रौतिया जाति को 1931 में हुए जनगणना की सूची में तथा मध्यप्रदेश के राजपत्र में 1950 में बतौर अनुसूचित जनजाति अधिसूचित किया गया था, पर 1956 के भारत के राजपत्र में रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची से विलोपित कर सरल क्रमांक 15 में राठिया जाति को अधिसूचित किया गया है।

IIT कानपुर के दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करेंगे PM मोदी 28 दिसम्बर को

प्रतिनिधिमण्डल का कहना था कि राठिया कोई जाति नहीं है यह केवल सरनेम के रूप में लिखा जाता है, जो वर्तनी त्रुटि के कारण रौतिया जाति की जगह गजट में राठिया लिखा गया है। इसलिए रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। रौतिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल में मीनू प्रसाद सिंह, निर्मल सिंह, नंदकिशोर रौतेया एवं राम किशोर राम शामिल थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/