Home छत्तीसगढ़ शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से पूजनीय रहा है-संसदीय सचिव विनोद

शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से पूजनीय रहा है-संसदीय सचिव विनोद

शिक्षक ही समाज की आधारशिला Teacher is the cornerstone of society

शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से पूजनीय रहा है-संसदीय सचिव विनोद

महासमुंद। शिक्षक ईश्वर के समान होता है। शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से पूजनीय रहा है। समाज व देश के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान रहता है। आज वे स्वयं जिस मुकाम तक पहुंचे हैं उसमें शिक्षकों का अहम योगदान रहा है। शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढता है। और शिक्षक ही समाज की आधारशिला है।उक्त बाते संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह के आयोजन के दौरान कही।

डाइट में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकार पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 56 शिक्षक को शाल-श्रीफल व मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सम्मानित शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर,अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,विशेष के अतिथि ,जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, खिलावन बघेल, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, गिरजाशंकर चंद्राकर, राजू साहू, ऐतराम साहू, गुरमीत चावला, ममता चंद्राकर, खोम सिन्हा मौजूद थे।

शिक्षक फेडरेशन के मांग का समर्थन किया तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने

शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से पूजनीय रहा है-संसदीय सचिव विनोद

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने वर्ष 2020 के ज्ञानदीप पुरस्कार से रामप्रसाद साहू, अशोक साहू, नंद, वर्ष 2021 के लिए भारती सोनी, प्रेमचंद साव व संगीता पंडा को पुरस्कृत किया। इसी तरह शिक्षादूत पुरस्कार से खोरबाहरा राम सोनवानी, नीलकंठ यादव, गोवर्धन प्रसाद, ज्योति शुक्ला, अनिल पटनायक, राधेश्याम पटेल, चंद्रशेखर पटेल, जनक कुमारी पटेल, अनुपमा सतपथी, रूपा पांडे, केदारनाथ साहू, कांति नेताम, ऋषिकेश कुमार साहू, नीलांबर नायक, वीरेंद्र कर, गोमती साहू, कमलनारायण यादव, मुनिया निर्मलकर, कविता बढ़ाई, अभिमन्यू सिन्हा, प्रवीण कुमार साहू, शनिराम सिदार, गीता खुंटे, निरूपमा देवता, खेमराज टंडन, अमित कुमार उइके, फारूख मोहम्मद, उमाकांत प्रधान, शिवकुमार साहू व वीरेंद्र चौधरी को सम्मानित किया गया।

हाथियों की पुनः वापसी से सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसान व् ग्रामीण में दहशत

शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से पूजनीय रहा है-संसदीय सचिव विनोद

इसके अलाव प्रधानपाठक ईश्वरी जेंड्रे, गंगाराम साहू, विनोद कुमार बरिहा, हेमराज पटेल, अजय कुमार आर्य, रामबाई गुरूदत्ता, गंगाप्रसाद चौहान, देवीसिंह ठाकुर, रमेशचंद शर्मा, हृदयराम साहू, नरेंद्र नायक, रामनारायण धीवर, माधवकुमार साहू, बद्रीप्रसाद पुरोहित, गोकुल कुमार प्रधान, सुनीता, बिंदु सोना, कौशल बेहरा व अवधराम चौधरी का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक टेकराम सेन ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीईओ हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक सतीश नायर, नंदकुमार सिन्हा, एम पी साहू, एस चंद्रेसन, मीना पाणिग्रही, दिलीप तिवारी, विद्या साहू, अरुण प्रधान, शोभा दीवान सहित शिक्षकगण मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/