Home विविध ट्रेंडिंग केप्टन वरुण सिंह का राजकीय व् सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम...

केप्टन वरुण सिंह का राजकीय व् सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

केप्टन वरुण सिंह का राजकीय व् सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत ग्रुप केप्टन वरुण सिंह Captain Varun Singh के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केप्टन सिंह की स्मृति को अक्षुण्ण रखा जाएगा। इस संबंध में उनके परिवार के साथ विचार-विमर्श कर योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। प्रदेश को उन पर गर्व है और मैं प्रदेश की जनता की ओर से केप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूँ।

CDS सहित अन्य अफसरों के असामयिक निधन पर नर्रा विद्यालय परिवार ने दी श्रद्धांजलि

केप्टन वरुण सिंह का राजकीय व् सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि स्व. केप्टन सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। शुक्रवार, 17 दिसम्बर को उनका राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने शिवाजी नगर स्थित सरोजनी नायडू कन्या विद्यालय टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण गतिविधियों के अवलोकन के बाद मीडिया से यह बात कही। उल्लेखनीय है कि केप्टन गत सप्ताह तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलीकाप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और वे वेंटीलेटर पर थे। बुधवार की सुबह उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम साँस ली।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/