महासमुंद- नगर पंचायत तुमगांव में बस्ती के अन्दर गौरा चौरा के पास आज सुबह 5.45 एक दंतैल ने 68 वर्षीय रहिपाल पटेल को मौत के घाट उतार दिया। मृतक नगर पंचायत तुमगांव के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल के दादा है।घटना की जानकारी होने पर वन व् पुलिस अमला पहुचकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिया जिला अस्पताल लाया गया व् परिजनों को तात्कालिक अनुग्रह राशि 25 हजार रुपए परिजनों को वन अमला के द्वारा दिया गया है।
एसीड अटैक के आरोपी को मिली 10 वर्ष की कठोर कारावास
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत तुमगांव में बस्ती के अन्दर गौरा चौरा के पास मृतक सहित केशव पटेल, गोकुल पटेल,खुबीराम पटेल घर के पास बने चबूतरा में हर रोज की तरह सुबह के समय बैठे हुए थे इसी दरमियान एक दंतैल घर के पीछे गली से आ गया जिसे देखकर अन्य लोग अपनी जान बचाकर भाग गए पर मृतक भाग नही पाया और दंतैल ने अपना शिकार बना लिया।
धरमपुर में दंतैल ने एक महिला को मार डाला,पति व् भांजी ने भाग कर अपनी जान बचाई
हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के संयोजक राधे लाल सिन्हा का कहना है कि सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में वर्ष 2016 से अबतक दंतैलो के द्वारा जिला में 29 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है वही प्रदेश के वन मंत्री के द्वारा कहा गया है कि हाथियों के नजदीक जाने,छेड़ने,फोटो खीचने आदि पर लोगों पर कार्यवाही की जाएगी पर अब हाथी गाँव के गली में घुसकर आदमियों को अपना शिकार बना रहे है तो अब इस पर किसके ऊपर कार्यवाही होगी इसके लिए वन मंत्री अपना व्यक्तव जारी करे ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/