तारमिस़्त्री परीक्षा के लिए 15 नवम्बर तक कर सकते है आवेदन-

tarmistri paper

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन, संभाग जगदलपुर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महासमुन्द जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2021-22 के लिए तारमिस़्त्री परीक्षा का आयोजन नवम्बर 2021 में किया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र 15 अक्टूबर 2021 से 15 नवम्बर 2021 तक कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन संभाग जगदलपुर, जिला बस्तर छत्तीसगढ़ पिन-494001 से प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07782-221019 से सम्पर्क किया जा सकता है.

जनपद पंचायत बसना में रोजगार मेला 30 अक्टूबर को होगा

महासमुन्द :जिला पंचायत महासमुन्द के तत्वाधान में शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रोजगार मेला जनपद पंचायत बसना में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सिक्योरिटी सेवा, भारतीय जीवन बीमा, इलेक्ट्रीकल, ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.

लोक सेवा केन्द्र बागबाहरा में ऑपरेटर के रिक्त 01 पद के लिए आवेदन 16 नवम्बर तक आमंत्रित

महासमुन्द : सूचना प्रौद्योगिकी तहसील कार्यालय बागबाहरा में लोक सेवा केन्द्र में ऑपरेटर के रिक्त 01 पद के लिए जिले के इच्छुक पात्र आवेदकों से 16 नवम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि के पूर्व कार्यालय कलेक्टर, महासमुन्द जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, कक्ष क्र 22 (सी.जी.स्वान कक्ष) बी.टी.आई. रोड, जिला महासमुन्द के पते पर भेज सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महासमुन्द जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, कक्ष क्र 22 से सम्पर्क किया जा सकता है.