महासमुंद- छत्तीसगढ़ सरकार की धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर विगत 20 अक्टूबर हुए शुभारम्भ के बाद महासमुन्द के जिला अस्पताल परिसर में खुला जेनेरिक मेडिकल स्टोर से मरीजों और उनके परिजनों ने जरूरी दवाईयां खरीदी। स्टोर के संचालक वल्लभ चांडक ने बताया कि वर्तमान में अभी पूरी दवाईयां न आने के कारण बिक्री पर आंशिक प्रभाव पड़ा है।
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन में ख्याति प्राप्त कम्पनियों की दवाईयां आने पर बिक्री में इजाफा होगा। वहीं हितग्राहियों को भी मांगी गयी पूरी दवाईयां कम कीमत पर मिलने लगेंगी। उन्होंने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर हितग्राहियों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार दवाईयां खरीदी थी। इनमें मौसमी बीमारी की दवाईयों की बिक्री के साथ ब्लड प्रेशर और शुगर की दवाईयां भी शामिल थी।
कोविड-19 से मृत 231 प्रकरण के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि जो भी उपभोक्ता आए उनकी जरूरतों की हिसाब से दवाईयां उपलब्ध कराएं। दवाईयां खरीदने आयी महिलाओं ने बताया कि दूसरे दुकानों पर दवाईयां महंगी है। लेकिन इस दुकान पर दवाईयां काफी सस्ती है। वल्लभ चांडक ने बताया कि 20 और 21 अक्टूबर को ठीक बिक्री हुई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/