पटवारी संघ की मांग पूरी नही होने पर 20 नवम्बर से जा सकते है अनिश्चितकालीन हडताल पर

 महासमुन्द- राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा महासमुंद के द्वारा कलेक्टर महासमुन्द को निर्दोष पटवारी अनिल कुमार बरिहा को तुरंत रिहा करने एवं टीआई कमला पुसाम  के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने विषय के संबंध में आज सोमवार 18 नवम्बर को ज्ञापन डिप्टी क्लेक्टर को सौंपा ज्ञापन सौपा है

ज्ञापन में लेख है कि तहसील पिथौरा के पटवारी हल्का नंबर 01 कोकोभाठा  में कार्यरत अनिल कुमार बढ़िया को बिना किसी ठोस सबूत एवं आधार के थाना प्रभारी कमलापुषाम  द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इस कार्यवाही से जिला पटवारी संघ महासमुन्द को उद्देलित है उल्लेखनीय है कि डीजीपी छ.ग पुलिस के पत्र क्रमांक /पुमु/अअवि/अ.शा/ 2016/ 126/16 नया रायपुर दिनांक 13/06 2016 के अनुसार पटवारी को बिना समुचित जांच के गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है .

परंतु निर्दोष होते हुए भी उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ ही साथ या धमकी दी गई है कि उनके द्वारा तहसील के अन्य पटवारी के रूल इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस घटना की जिला पटवारी संघ महासमुंद कड़ी निंदा करता है और निर्दोष पटवारी की रिहाई की मांग करते हुए दोषी थाना प्रभारी कमलापुसाम के विरुद्ध कड़ी अनुशात्मक कार्रवाई की मांग करता है मांग के तत्काल पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में जिला पटवारी संघ महासमुंद द्वारा 20 नवंबर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होगा.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU