महासमुन्द:खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव डॉ. कमल प्रीत सिंह एवं विशेष सचिव खाद्य मनोज सोनी ने आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के लिए उड़ीसा राज्य की सीमा से लगे अंतर्राज्यीय जांच चौकी टेमरी एवं वनोपज जांच नाका नर्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया.
इस दौरान सचिव डॉ. कमल प्रीत सिंह ने अधिकारियों से कहा कि इस खरीफ वर्ष में धान की पैदावार में वृद्धि हुई है। राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 दिसम्बर 2019 से 15 फरवरी 2019 तक धान खरीदी की जाएगी। उड़ीसा सीमा एवं विचौरियों के माध्यम से धान का अवैध परिवहन कर उपार्जन केन्द्रों पर धान नहीं आनें पाये इसका विशेष ध्यान रखने के उन्होंने विशेष निर्देश दिये हैं। खाद्य सचिव ने जांच नाका एवं चौकियों पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये.
जिससे कि इन जाचं चौकियों के माध्यम से सतत् निगरानी रखी जा सकें। इस अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, खाद्य अधिकारी अजय कुमार यादव, एसडीएम बागबाहरा भागवत जायसवाल, उप पंजीयक जी.एस.शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659
Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/
WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU






































