महासमुंद-नेता चुनाव में आते हैं वादा करते हैं, उसके बाद गांव झांकने तक नही आते। पाटन दादर तक पहुंचने के लिए एकमात्र कच्चा मार्ग है,जिसमें चलना किसी पहेली को बुझने के समान है, हॉस्पिटल आदि जैसे आपातकालीन सेवाओं के लिए लोग समय पर नही पहुंच पा रहे है, लोगो का जीवन दूभर हो गया है। आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है ।
तुमगांव नगर पंचायत नगर की नई विकास गाथा लिखने को है आतुर-राकेश चन्द्राकर
प्रभारी संजय यादव ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार कार्यक्रम के साथ साथ ग्रामीणों की समस्या की जानकारी भी ले रही है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के झलप से लगे गांव पाटनदादर का दौरा किया जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि सरेकेल से पाटनदादर जाने का सड़क मार्ग बनाने की मांग विगत कई वर्षों से ग्रामवासी कर रहे है सड़क बनाने का आश्वासन पूर्व विधायक एवं वर्तमान सरकार के विधायक के द्वारा कई बार दिया जा चुका है इसके उपरांत भी आज तक सड़क बनाने की दिशा में किसी भी प्रकार कार्यवाही नही की गई ।
फिंगेश्वर-संदीप चंद्राकर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान
आम आदमी पार्टी ने सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके निराकरण के लिए उपयुक्त कदम उठाने की बात ग्रामीणों से कही,जिसके तहत आम आदमी पार्टी महासमुंद के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर,विधानसभा प्रभारी संजय यादव,ब्लाक उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ने महासमुंद कलेक्टर के नाम सरेकेल से पाटनदादर तक सड़क निर्माण के लिए सयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा, साथ ही साथ
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी के नाम भी ज्ञापन दिया गया।
साथ ही चेतावनी भी दी है यदि ग्रामीणों की जायज मांग जल्द पूरी नही की जाती है
तो पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना, प्रदर्शन करेगी।
जरूरत पड़ने पर महासमुन्द विधायक का घेराव भी करेगी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/