दीपक पोद्दार-फिंगेश्वर-मछली व्यापारी हत्याकांड मामले के फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरि राजवंशी पर संदीप चंद्राकर के हत्या में शामिल होने का आरोप है। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को ओडिसा सीमा से लगे शोभा-रायगढ़ा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व उस दौरान पहने हुए कपड़े सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान
फिंगेश्वर के नदी मोड़ पर 29 अगस्त को दिनदहाड़े संदीप चंद्राकर की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल 3 आरोपियों को कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। वही हत्या में शामिल मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
किशनपुर हत्याकांड में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पुनः जांच, महिला आयोग के व्यय पर
हाल ही में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने फरार आरोपी हरि राजवंशी की गिरफ्तारी पर
5 हजार इनाम की घोषणा की थी।
मृतक संदीप चंद्राकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बीज निगम के
अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर का भतीजा था। मामला हाई प्रोफाइल होने के
कारण पुलिस पर भी आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव बना हुआ था।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/