Home छत्तीसगढ़ सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार ...

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,दिल्ली आदि में सहारा इंडिया का भुगतान हो रहा है

निवेशकों के मैच्योरिटी भुगतान के लिए कलेक्टर व् एसपी को देगे कल ज्ञापन
file foto

महासमुंद-सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर करने बाबत पुलिस अधीक्षक महासमुंद को समस्त कार्यकर्ता व् निवेशकगण के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है ।ज्ञापन में लेख है कि 26 अगस्त 2020 को सहारा इंडिया कंपनी द्वारा जमा कर्ताओं की परिपक्वता राशि सालों से भुगतान न किए जाने की शिकायत की गई थी।

इसके परिणाम स्वरुप आपके कार्यवाही से अक्टूबर माह में 20 लाख की राशि आई और प्रतिमाह राशि देने का लिखित पत्र सिटी कोतवाली महासमुंद को सहारा प्रबंधक जोनल मैनेजर रायपुर के तरफ से दिया गया। लेकिन माह नवंबर से अभी तक दो लाख 5लाख की अल्प राशि दिया जा रहा है, जबकि महासमुंद में 42000 निवेशकों के 25 से 30 करोड़ रुपए की भुगतान लंबित है।

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको ने प्रभारी मंत्री लखमा से लगाई न्याय की गुहार

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार  SP से

जोनल अफसर सहारा इंडिया जीवराज सिंह अपने कार्यालय में ना बैठते हैं ना हमें या पुलिस प्रशासन को मिलने का समय देते हैं शाखा महासमुंद में मैनेजर या कोई जवाबदार कर्मचारी के अभाव होने के कारण हमें मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ता है इस माह से शाखा महासमुंद में कंप्यूटर सिस्टम जिसमें खाता डिमांड वह भुगतान की प्रक्रिया होती है उसे रायपुर जोनल ऑफिस ले गए हैं फलत: वर्तमान में महासमुंद कार्यालय के नाम पर कमरा खुला रहता है जिस पर कोई कार्य नहीं होता है इस प्रकार हम कह सकते हैं महासंघ शाखा में जोनल अफसर जीवराज सिंह के द्वारा ताला लगा दिया गया है ।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

हमारे द्वारा 3 फरवरी को सिटी कोतवाली महासंघ में एफआईआर के लिए निवेदन किया गया है जिसमें टीआई ने मीडिया के समक्ष स्वीकार किया लेकिन बाद में एफआईआर करने से इंकार कर दिया और कहा हमें 2 दिन का समय दो हम जोनल अफसर पर भुगतान के लिए दबाव बनाएंगे । 9 फरवरी 2021 को सिटी कोतवाली से पुलिस एसआई  टीकाराम सारथी व एक नगर सैनिक को जोनल अफसर से मिलने के लिए रायपुर भेजा गया जो बेनतीजा रहा ।

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

मेच्युरिटी राशि के भुगतान के अभाव में एजेंटों के साथ प्रतिदिन जमाकर्ताओं द्वारा लड़ाई झगड़ा गाली गलौज किया जाता है

जिससे हम एजेंटों का जीना दूभर हो गया है और हमें किसी अनिष्ट

यह पूरी घटना के अंजाम का भय बना हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि थाना प्रभारी को एफआईआर करने का

निर्देश देवें और दबाव बनाकर निर्देशों का भुगतान करवाने की बात कही है

उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,

दिल्ली आदि में सहारा इंडिया का भुगतान हो रहा है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/