‘वॉकिंग ट्री’को मिला Google-2019 का डूडल का इनाम-जानिए कैसे

साभार ANI

हरियाणा: गुरुग्राम के 7-वर्षीय कक्षा 2 के छात्र दिव्यांशी सिंघल ने भारत में Google प्रतियोगिता के लिए 2019 का डूडल जीता है। उसने भविष्य में ‘वॉकिंग ट्री’ होने की आशा व्यक्त की है इस आयोजित प्रतियोगिता में  कक्षा 1से 10  तक के छात्र-छात्रों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 1 लाख से अधिक बच्चोंने भाग लिया.

 

Google 2019 के लिए डूडल- भारत विजेता दिव्यांशी सिंघल का कहना है कि “जब मैं गर्मी की छुट्टी में अपनी दादी के घर गई, तो मैंने देखा कि पेड़ काटे जा रहे हैं. मुझे बुरा लगा और मेरे दिमाग में यह बात घर कर गई कि  अगर पेड़ चल सकते हैं, तो वे कटने से बच सकते हैं”