Home क्राइम अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

महासमुंद-अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते हुए 07 आरोपी गिरफ्तार हुए है। वे ओड़िशा, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी कर सरहदी क्षेत्रों में खपाने का करते थे काम। जिला पुलिस ने  07 आरोपियों से 15 नग मोटर सायकल व स्कूटी जिसकी कीमत 6,00,000 रूपयें जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में 29 जुलाई  को मुखबीर से सूचना मिली की बेमचा में एक व्यक्ति मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति दयालू निषाद पिता रामलाल निषाद(35 ) खल्लारी पारा बेमचा  को मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स के साथ पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर वाहन को ओडिशा राजा खरियार के आसपास से चोरी करना व वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर सी0जी0 नम्बर लगाकर बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया।

चाकूबाजी से हुई हत्या का पर्दाफाश तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

इसी तरह सूचना मिली कि थाना कोमाखान क्षेत्र में दो व्यक्ति मो0सा0 बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर कोमाखान भट्ठी के पास मुखबीर के निशानदेही पर दो व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम नारायण साहू पिता स्व. गोपराम साहू (25) ग्राम मोगरापाली थाना खरियार रोड  नुआपाडा ओडिशा एवं भीष्म प्रताप साहू पिता सीतराम साहू ( 30) बिन्द्रावान थाना कोमाखान जिला महासमुंद होना बताया।

जिला के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा:- हिँसक, मुक्ति,व्यवहार

आरोपियों को मौक पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग मोटर सायकल बरामद किया गया तथा पूछताछ में चोरी के दो अन्य मोटर सायकल घर में छीपाकर रखना बताने। आरोपी के घर से दो नग मोटर सायकल बरामद कर कुल 04 नग मोटर सायकल जप्त किया गया।

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

इसके अलावा थाना सरायपाली में आरोपी छबी निषाद पिता रमेश निषाद (25) महलपारा, राजेश दास मानिकपुरी पिता स्व. घसीयादास(29) महलपारा से चोरी गई मोटर सायकल एवं अन्य दो चोरी की मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है। इसी तरह थाना बसना क्षेत्र में 05 मोटर सायकल चोरी का दो नाबालिक बालको के पास रखे होने व उसे बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपियों को पकड़ा गया है।

हनुमान छाप सिक्के से अमीर बनाने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का हुआ पर्दाफाश

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

इस तरह से कुल 15 नग कीमती लगभग 6,00,000 रूपयें बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना, कोमाखान, सिटी कोतवाली में धारा 41(1$4), 379 भादवि0 के प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा थाना सारायपाली में धारा 379 भादवि0 के पंजीबद्ध अपराध पर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

“एरिया ऑफिसर एप’’ मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) नारद सुर्यवंशी के

निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे, थाना प्रभारी बसना

लेखराम ठाकुर, थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह,

थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव,भवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी,

सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत ,मिनेश ध्रुव प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास,

मिनेश धुव, प्रवीण शुक्ला ,कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, चम्लेश सिंह ठाकुर,

शुभम पाण्डेय, पियूष शर्मा, रवि यादव लाला कुर्रे अजय जांगड़े, हेमंत नायक,

योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, विरेन्द्र नेताम,

दिनेश साहू, देव कोसरिया, शैलेष ठाकुर, द्वारा की गई।