Home क्राइम गोदाम में रखे घास नाशक दवा की चोरी मामले में 05 लोगों...

गोदाम में रखे घास नाशक दवा की चोरी मामले में 05 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपियों के पास से सामग्री बरामद

गोदाम में रखे घास नाशक दवा की चोरी मामले में 05 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

महासमुंद-बसना के ग्राम खेमडा में स्थित कृषि दवाई गोदाम में गेट एवं शटर का ताला तोडकर गोदाम में रखे घास नाशक दवाई एडोरा एक लीटर वाली 25 पेटी की कीमत 3,36,300 तथा 200 एमएल वाली 08 पेटी की कीमत 1,18,944 रूपये कुल 4,55,244 रूपये को चोरी करने वाले 05 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस वारदात में एक नाबालिक भी शामिल है । घटना के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपियों के पास से सामग्री बरामद की है । थाना बसना में आरोपियों के खिलाफ भादवि. की धारा 457, 380 के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

मूर्तिकार कल्याण संघ द्वारा मूर्ति बनाने की अनुमति प्रदान करने के लिए सौपा ज्ञापन

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस तरह से है :-

01.रीतेश साहू पिता मुरसोबो साहू (30) बामराडीह,
02.प्रेमाकांत भेलपलिया पिता डिग्रीलाल भेलपलिया (21) रेमडा,
03.राकेश कश्यप पिता बृजलाल कश्यप (30) केशरपुर
04. बृजलाल कश्यप पिता पुरषोत्तम कश्यप (51) केशरपुर  (वाहन स्वामी)
05. एक अपचारी बालक शामिल है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेख राम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, लालबहादुर सिंह, विजय मिश्रा ,सुभाष नंद, दिलीप चौहान, मानसिंग साहू, श्रवण कुमादी दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, त्रिनाथ प्रधान, युगल किशोर पटेल, हेमंत नायक, ललित यादव, चम्प्लेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, संदीप भोई, योगेन्द्र दुबे, हरिशंकर साहू, दिलीप टण्डन, सिरती भोई, कौशल ध्रुव एवं स्टाफ का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com