महासमुन्द- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द में आज बुधवार को एटीएम सेवा का शुभारंभ हुआ। एटीएम सेवा शुरू होने से अब बैंक में अनावश्यक भीड़ से मुक्ति मिलेगी। वहीं किसान जरूरत पड़ने पर कभी भी राशि आहरित कर सकेंगे।
7 राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दी खेल मंत्रालय ने
आज बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द के एटीएम का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर में एटीएम सेवा का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार गढ़बो-नवा-छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ काम कर रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा मजबूत और गतिशील बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।
मूर्तिकार कल्याण संघ द्वारा मूर्ति बनाने की अनुमति प्रदान करने के लिए सौपा ज्ञापन
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं जितनी तेजी से बढ़ेंगी, विकास की गति भी उतनी ही तेज होगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता ग्रामीण जन-जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की लगातार कोशिश की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज एटीएम सेवा की शुरुआत हो रही है। इससे बैंक में लगने वाली
अनावश्यक भीड़ से मुक्ति मिल सकेगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष
यतेंद साहू, सुखदेव साहू, राजू यादव, वीरेंद्र चंद्राकर, बैंक मैनेजर
मानसिंग ठाकुर, नोडल अधिकारी नायक आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com