दिल्ली-आंध्र प्रदेश में ड्रोन जैसी रहस्यमयी वस्तु आसमान में दिखाई देने के बाद कुरनूल जिला पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। पिछले चार दिन से श्रीसैलम में रात के समय प्रसिद्ध भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के निकट ऐसी रहस्यमयी वस्तु आसमान में उड़ती दिखाई दी। श्रीसैलम देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारीयों ने इस घटना की पुष्टि की है और श्रीसैलम पुलिस थाने में इस आशय की शिकायत भी दर्ज कराई है।
रुका हुआ वेतन निकालने पर पार्टी के लिए राशि मांगने वाला सहायक ग्रेड 3 निलंबित

हाल ही में जम्मू में सैनिक अड्डे पर ड्रोन हमले के बाद श्रीसैलम पुलिस ने मंदिर, बांध और जल विद्युत परियोजना के आसपास रेड अलर्ट जारी किया है। जानाकरी के मुताबिक़ पुलिस की टीम ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु की तलाश करने के लिए अभियान शुरू कर दिया हैं।
प्रशिक्षु IAS का अध्ययन दल पंहुचा बलौदाबाजार,कलेक्टर जैन से की सौजन्य मुलाकात
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/