जयपुर- शहर के विभिन्न थानों द्वारा बालश्रम से मुक्त करवाए गए 92 बाल श्रमिकों को शुक्रवार को पटना, बिहार स्थित उने घर के लिए विशेष ट्रेन से एक टीम के साथ रवाना किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रोहित जैन ने बताया कि इन बच्चों के पुनर्वास हेतु रिकॉर्ड डिजिटल रूप में बाल श्रम के अंतर्गत कार्यवाही पूर्ण कर सभी बालकों का बैंक में खाता खुलवाया गया एवम विधिक सहायता के लिए केस फाइल तैयार करवाकर दस्तावेजों सहित भिजवाया गया है।
बालश्रम से मुक्त करवाए गए बच्चों को जयपुर जिले के विभिन्न राजकीय, गैर राजकीय बाल गृह में देख रेख संरक्षण के लिए कोविड-19 कि जांच करवाकर प्रवेश दिलवाया गया था। बच्चों को प्रवेश के बाद योग, ध्यान, संस्थागत अनौपचारिक शिक्षा, पौष्टिक भोजन आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं।
धूम-धाम से विवाह सम्पन्न होने पर कई परिवारों में खुशी की लहर,परिजनों ने सीएम को दिया धन्यवाद
सभी बच्चों को कोविड-19 के दौरान पूर्ण रूप से सुरक्षित भिजवाया गया है। बच्चों की घर वापसी के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रोहित जैन, बाल कल्याण समिति की सदस्य विजया शर्मा, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों राकेश पटेल एवम देशराज सिंह द्वारा 92 बच्चों को घर के लिए रवाना किया गया।
DRDO द्वारा विकसित 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम -10 एम सेना में शामिल
उल्लेखनीय है कि बाल अधिकारिता विभाग एवम राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवम् जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर द्वारा बाल श्रम एवम् बाल तस्करी उन्मूलन हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/