महासमुंद-परिवार के लोगो को रोजगार गारंटी योजना की राशि नही मिलने और मेट द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर खल्लारी के एक युवक ने बेहरा के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर है । मृतक व्हाट्सएप में स्टेटस डाल कर आत्महत्या किया है खल्लारी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लाश पोस्टमार्टम के लिए बागबाहरा भेज दिया है ।
DRDO द्वारा विकसित 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम -10 एम सेना में शामिल
फास्टैग के जरिए राजस्व में हुई वृद्धि,राजमार्गों पर यातायात की आवाजाही होने से
खल्लारी थाना प्रभारी विनोद नेताम से मिली जानकारी के अनुसार टिकेश्वर यादव (24) पिता सुकालू यादव जो मन्दिर चौक के पास एक होटल चलाता था के द्वारा आज दोपहर में घर के पीछे बेहरा के पेड़ में फांसी कर आत्महत्या कर ली। इस सम्बन्ध में जानकारी मिली है कि मृतक के परिजन मनरेगा में काम करने के लिए जाते थे। इनका मजदूरी का भुगातान करीब 20-22 हजार लेना निकलता है कुछ राशि मेट द्वारा दिया गया। इस मामले में सरपंच ने बताया कि राशि के लिए एक हप्ता पहले मीटिंग हुआ था इनका राशि किसी दुसरे के खाते में चला गया यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/