Home क्राइम लगभग 236 किलो कच्चा चांदी व् 8 किलो चांदी के आभूषण सहित...

लगभग 236 किलो कच्चा चांदी व् 8 किलो चांदी के आभूषण सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस व चेकिंग के बचने के लिए कार में गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध चांदी की सिल्ली व आभूषण की कर रहे थे तस्करी

लगभग 236 किलो कच्चा चांदी व् 8 किलो चांदी के आभूषण सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुन्द-लग्जरी कार MG HECTOR से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी करते उत्तर प्रदेश के दो व्यक्ति पुलिस ने गिरफ्तार किया । उनके पास से 235 किलो 600 ग्राम कच्चा चांदी की सिल्ली व 08 किलोग्राम (चांदी का आभूषण) करीबन 1,76,05,000 (एक करोड़, छिहत्तर लाख, पांच हजार) एवं नगदी रकम 5,78,900 रूपयें व कार सहित 1,96,83,900 रूपयें (एक करोड़ छयानबे लाख तिरासी हजार नौ सौ0) रूपयें का सामान बरामद किया गया ।
पुलिस व चेकिंग के बचने के लिए कार में गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध चांदी की सिल्ली व आभूषण की कर रहे थे तस्करी।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान 28 जून को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग  कार MP 07 CJ 5069 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोककर पूछताछ किया गया कार में दो व्यक्ति बैठे मिले।

कार में 36.270 किलो चांदी व् बारह लाख रुपये नगदी के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

लगभग 236 किलो कच्चा चांदी व् 8 किलो चांदी के आभूषण सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

जिनसे पूछताछ करने पर गौरव शल्या पिता सत्येन्द्र शल्या (22) मकान न0ं 657 पुरानी गल्ला मण्डी फतेहाबाद तहसील/थाना फतेहाबाद जिला आगरा, उत्तर प्रदेश एवं वाहन चालक ने अपना नाम संजय खान पिता नूर मोहम्मद(41)  पठान मोहल्ला फतेहाबाद तहसील/थाना फतेहाबाद जिला आगरा, उत्तर प्रदेश रहने वाले है। वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बना एक विशेष चेम्बर दिखाई दिया जो सामान्य रूप से वाहनो नही होता है। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और उस चेम्बर को खुलवाकर चेक किया गया।

लगभग 236 किलो कच्चा चांदी व् 8 किलो चांदी के आभूषण सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

मीटर रीडर से मारपीट करने के आरोप में एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज

चेम्बर में अलग अलग कच्ची चांदी की विभिन्न आकार के सिल्ली 69 नग, चांदी की ज्वेलरी एवं नगदी रकम मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर कच्चा चांदी की सिल्ली अलग-अलग आकार एवं वजन का 13 नग बडा, मध्यम आकार का 33 नग, छोटा आकार का 23 नग वजनी करीबन 235 किलो 600 ग्राम कीमत करीबन 1,70,45,000/- रूपये, चांदी के आभूषण (पायल, ब्रेसलेट) 03 अलग-अलग प्लास्टिक के पाउच में भरा हुआ वजनी करीबन 08 किलोग्राम कीमती करीबन 5,60,000/- रूपये एवं 5,78,900/- रूपये नगदी रकम रखे मिले ।

लगभग 236 किलो कच्चा चांदी व् 8 किलो चांदी के आभूषण सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

विटामिन सी और आयरन से भरपूर बर्मी अंगूर का स्वाद चखेगे दुबई के लोग

पुलिस की टीम द्वारा गौरव शल्या से चांदी की कच्चा सिल्ली, नगदी रकम व चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। चांदी की कच्चा सिल्ली, चांदी की ज्वेलरी व नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना से नगदी 5,78,900 रूपये, चांदी की आभूषण (पायल, ब्रेसलेट) वजनी करीबन 08 किलो ग्राम कीमती करीबन 5,60,000/- रूपये व 13 नग बडा, मध्यम आकार का 33 नग, छोटा आकार का 23 नग वजनी करीबन 235 किलो 600 ग्राम कीमति करीबन 1,70,45,000/- रूपये, नगदी रकम 5,78,900/- रूपये एवं वाहन एम.जी. हेक्टर कार क्र0 MP 07 CJ 5069 सफेद रंग की कीमती करीबन 15,00,000 रूपये को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं प्रभारी अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अपूर्वा क्षत्रिय के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चंद्रकांत साहू, चितरंजन प्रधान, श्रीकांत भोई, विजय चंद्राकर, सुशांत बेहरा, रमाकांत त्रिपाठी, मनोहर साहू, जैकी प्रधान व सरोज बारिक द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/