महासमुन्द-आयशर ट्रक में 13 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा जिसका बाजार मूल्य 2 करोड़ 60 लाख रुपयें आंकी गई है की तस्करी करते 02 अन्तर्राजीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों के द्वारा सब्जी के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे। आरोपीओं के खिलाफ धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक आयशर ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाना वाला है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोमाखान प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को कार्यावाही करने को कहा ।
50 किलो गांजा की तस्करी करते हुए 03 युवक पकडाए जिसमे से एक पत्रकार भी है शामिल
टोक्यो 2020 के लिए भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम सॉन्ग का शुभारंभ
खरियाररोड़ की तरफ से ट्रक क्रमांक OD 02 U 7795 को टेमरी नाका के पास रोका गया। इस दरमियान एक व्यक्ति ट्रक से उतर कर खेतों की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस की टीम द्वारा पकडा गया। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम अतिश कुमार सिंह पिता उमाशंकर सिंह(23)निवासी वार्ड नं. 11 कृपाराम का डेरा शिवपुर डियर नुम्बेरी थाना हरदेव सिंह का डेरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश तथा दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम हरिलाल उर्फ हीरालाल पिता रघुनाथ राम (35) निवासी ग्राम सासामुसा थाना कोचईकोट जिला गोपालगंज, बिहार का होना बताये। वाहन चेकिंग पर सब्जी को हटाने के बाद नीचे 52 बोरीयों में 13 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा मिला। उनके द्वारा अवैध गांजा उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश ले जाना बताया गया।
खाद-दवाई दुकानों में गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानदारों को थमाई गई नोटिस
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह एवं टीम रनसाय मिरी, जागेश्वर ठाकुर कुलेश्वर साहू, सेवाराम ध्रुव, कृष्णा पटेल, संतोष सांवरा, गणेश्वर ठाकुर, बिंटू हरबंस, सालिक राम ध्रुव, उत्तम ठाकुर के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/