तुमगांव :- तुमगांव नगर सीमा क्षेत्र के भोरिंग चौक से लेकर सहकारी वितरण केंद्र तक आसपास स्थित सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के संबंध में बुधवार को सीएमओ व परिषद के प्रस्ताव के निर्देशों के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुबह से ही शुरू की गई।
जारी प्रेस नोट के अनुसार बुधवार को तुमगांव भोरिंग चौक से वितरण केंद्र क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने नगर परिषद के दस्तों को भेजा गया। क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर के विकास के दृष्टिकोण से निकासी नाली निर्माण किया जाना 2 वर्षो से लंबित है , केवल अतिक्रमण के कारण रुका हुवा था ।
पिछले लॉक डाउन के चलते कुछ लोगो के द्वारा पुराने नेशनल हाइवे के समीप ही अतिक्रमण कर दुकान निर्माण किया गया था ,लगातार नोटिस के बावजूद भी अपना अतिक्रमण नही हटा रहे थे ,जिसे आज नगर पंचायत के अमला ने सभी परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाया गया ।
उक्त अतिक्रमण स्थल नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर,उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ,सभापति द्वय, गजेंद्र साहू ,गंगा निषाद ,शैलेन्द्र सेन ,सरस्वती मूर्ति ,पार्षद धर्मेंद्र यादव, अन्नपूर्णा निर्मलकर,नीरा साहू ,नेता प्रतिपक्ष विजय बांधे ,गौतम सिन्हा ,किसन साहू ,एल्डरमेन, हर्ष शर्मा, सलीम भाटी ,थानु साहू,नायक , ओमप्रकाश यादव के अलावा नागरिक भी उक्त अतिक्रमण स्थल पर उपस्तिथ थे ।