Home छत्तीसगढ़ अन्नदाताओं को मोदी सरकार का तोहफा,धान पर एमएसपी बढ़ाया- मोनिका साहू

अन्नदाताओं को मोदी सरकार का तोहफा,धान पर एमएसपी बढ़ाया- मोनिका साहू

अन्नदाताओं को मोदी सरकार का तोहफा,धान पर एमएसपी बढ़ाया- मोनिका साहू

अजित पुंज-बागबाहरा- केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। धान की रोपाई से पहले केन्द्र सरकार ने खरीफ सीजन के न्यूनतम समर्थन मूल्य दरों में वृद्धि की घोषणा से किसानों के चेहरें खिल उठे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

धान में की एमएसपी बढ़ने से कोरोना महामारी और महंगाई में किसानों को बड़ी राहत मिली है। यह कहना है बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सभापति जिला जनपद की मोनिका दिलीप साहू का। चूंकि प्रदेश में छुट्टा पशुओं से परेशान किसान सिर्फ धान खेती पर ज्यादा जोर देते है,जिन्हें एमएसपी का फायदा मिलेगा। सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 72/ प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है।

बहरीन,दक्षिण कोरिया,मिडल ईस्ट,यूरोपीय संघ में ‘फलों का राजा‘ की हो रही है पूछ परख

अन्नदाताओं को मोदी सरकार का तोहफा,धान पर एमएसपी बढ़ाया- मोनिका साहू

छत्तीसगढ़ में अब तक आज 64.2 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज

मोदी सरकार द्वारा सरकारी खरीद वर्ष 21-22 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी का उद्देश्य किसानों के लिए तार्किक रूप से उचित लाभ सुनिश्चित करना है।प्रधानमंत्री मोदी ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को अन्नदाताओं के हित मे बड़ा फैसला लिया है। मोनिका साहू ने कहा है कि किसानों के पक्ष में वृद्धि की घोषणा बढ़ती महंगाई में किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी से उनके माथे से चिंता की लकीरें दूर हो जावेंगी। बता दे कि आर्थिक विकास का हर पहलू खेती से जुड़ा हुआ है।देश की आधी से अधिक आबादी को यही क्षेत्र रोजगार मुहैया कराने का काम करता है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/